इंजीनियरिंग अवधारणाएं सिखाने में छात्रों की मदद के लिए नया सॉफ्टवेयर                                                                 

      

प्रोफेसर एसके साहा, डॉ. अनिल वली और विनोद अतपाड़कर (बाएं से दाएं)

फाउंडेशन फॉर इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) और पुणे स्थित आईटी फर्म एसवीआर इन्फोटेक के बीच ‘मैकएनालाइजर’ सॉफ्टवेयर की अधिकृत बिक्री और प्रौद्योगिकी समर्थन के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और अमृता विश्व विद्यापीठम्, बेंगलुरु के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह सॉफ्टवेयर छात्रों को यांत्रिक कार्यप्रणाली से जुड़ी अवधारणाएं सिखाने में मददगार है।

एफआईटीटी; भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का एक स्वायत्त उद्योग इंटरफ़ेस संगठन है। ‘मैकएनालाइजर’ से संबंधित एमओयू पर एफआईटीटी के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल वली और एसवीआर इन्फोटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद अतपाड़कर ने हस्ताक्षर किये हैं। इस अवसर पर, आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े प्रोफेसर एस.के. साहा उपस्थित थे।


फाउंडेशन फॉर इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) और पुणे स्थित आईटी फर्म एसवीआर इन्फोटेक के बीच ‘मैकएनालाइजर’ सॉफ्टवेयर की अधिकृत बिक्री और प्रौद्योगिकी समर्थन के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और अमृता विश्व विद्यापीठम्, बेंगलुरु के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह सॉफ्टवेयर छात्रों को यांत्रिक कार्यप्रणाली से जुड़ी अवधारणाएं सिखाने में मददगार है।

मैकएनालाइजर कोर मॉड्यूलमैकएनालाइजर कोर मॉड्यूल


प्रोफेसर एस.के. साहा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी दिल्ली और अमृता विश्व विद्यापीठम्, बेंगलुरु में संकाय सदस्य राजीवलोचन चित्तावडिगी ने सॉफ्टवेयर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। प्रोफेसर एस.के. साहा ने ‘रोबोएनालाइजर’ सॉफ्टवेयर के बाद ‘मैकएनालाइजर’ सॉफ्टवेयर से जुड़ी इस साझेदारी को स्वदेशी सॉफ्टवेयर विकास में उद्योगों के विश्वास का एक मजबूत संकेतक बताया है।

एसवीआर इन्फोटेक के सीईओ विनोद अतपाड़कर ने कहा, "आईआईटी दिल्ली और एसवीआर इन्फोटेक के बीच यह साझेदारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मशीनी तंत्र डिजाइन; ऑटोमेशन से संबंधित मशीनरी के लिए भी आवश्यक है।"

आईआईटी दिल्ली के वक्तव्य में बताया गया है कि प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों, विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं, और सॉफ्टवेयर पर केद्रिंत अध्ययनों के पाठकों ने सॉफ्टवेयर की विशेषताओं की प्रशंसा की है। इनमें से कई विशेषताएं वेबसाइट- www.mechanalyzer.com पर उपलब्ध हैं।


इंडिया साइंस वायर

ISW/USM/IITD/Software/Hin/26/04/2023